13 Nov 2024
Pratik Waghmare
पाकिस्तान की करेंसी को पाकिस्तानी रूपया कहा जाता है. वहां के नोट पर पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर है.
जैसे भारत की करेंसी को INR कहते हैं वैसे पाकिस्तान के रुपये को PKR कहा जाता है.
1949 में पाकिस्तान ने अपनी करेंसी को अपनाया था और इसे पाकिस्तानी स्टेट बैंक कंट्रोल करती है.
एक डॉलर में कुल 277.68 पाकिस्तानी रुपया होता है.
एक पाकिस्तानी रुपये में 0.30 भारतीय रुपया होता है. यानी वहां की करेंसी भारत की करेंसी से कमजोर है.
भारत का 1 रुपया पाकिस्तान में जा कर 3.29 पाकिस्तानी रूपी बन जाएगा.
भारत के 100 रुपये पाकिस्तान में जाकर 329.37 पाकिस्तानी रूपी बन जाएंगे.
भारत के 100 रुपये पाकिस्तान में जाकर 329.37 पाकिस्तानी रूपी बन जाएंगे.
अगर एक लाख रुपये की बात करें तो वो पाकिस्तान में जाकर 3,29,367.60 पाकिस्तानी रुपया हो जाएगा.