12 Feb 2025
Tejaswita Upadhyay
2025 KTM 250 Adventure को पूरी तरह नया डिजाइन दिया गया है. इसमें एक सेमी-फेयरिंग, लंबा वाइज़र, रैली टॉवर-स्टाइल TFT कंसोल और शार्प टेल सेक्शन मिलता है, जिससे बाइक ज्यादा एडवेंचर-रेडी और फंक्शनल दिखती है.
नई 250 Adventure में रिडिज़ाइन किया गया ट्रेलिस फ्रेम और अलग सब-फ्रेम दिया गया है. इसकी चेसिस को कम सीट हाइट और ज्यादा सस्पेंशन ट्रैवल के लिए तैयार किया गया है, जिससे ऑफ-रोडिंग में बेहतर प्रदर्शन मिलेगा.
बाइक में WP Apex USD फ्रंट फोर्क्स और ऑफसेट मोनोशॉक दिया गया है. इसका सस्पेंशन 200mm फ्रंट और 205mm रियर ट्रैवल देता है, जिससे बाइक को कठिन रास्तों पर भी आरामदायक राइडिंग अनुभव मिलेगा.
KTM 250 Adventure में अब 250 Duke से लिया गया नया 249cc, लिक्विड-कूल्ड, LC4c इंजन मिलता है. इसमें बड़ा एयरबॉक्स और सिंगल ओवरहेड कैमशाफ्ट सिलेंडर हेड दिया गया है, जिससे लो-एंड टॉर्क और स्मूथ पावर डिलीवरी मिलती है.
यह नया इंजन 30.5bhp की पावर और 25Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिससे लंबी दूरी और एडवेंचर राइडिंग में बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है.
बाइक को LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, फुल LED लाइटिंग, बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, स्लिपर क्लच और ऑफ-रोड ABS से लैस किया गया है, जिससे इसका परफॉर्मेंस और सेफ्टी लेवल पहले से ज्यादा बेहतर हो गया है.
इसमें 5-इंच का कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और कॉल अलर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं, जिससे यह टेक्नोलॉजी-फ्रेंडली एडवेंचर बाइक बन जाती है.
2025 KTM 250 Adventure की एक्स-शोरूम कीमत ₹2.60 लाख रखी गई है, जो पुराने मॉडल से ₹13,000 ज्यादा है. यह Yezdi Adventure और Suzuki V-Strom SX से लगभग ₹46,000 महंगी है, लेकिन ज्यादा एडवांस फीचर्स ऑफर करती है.
नई KTM 250 Adventure ऑफ-रोडिंग और लॉन्ग-टूरिंग के लिए बेहतर चॉइस साबित हो सकती है. इसका नया इंजन, अपग्रेडेड सस्पेंशन और एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स इसे एक पावरफुल और प्रीमियम एडवेंचर बाइक बनाते हैं.