28 March 2025
VIVEK SINGH
Reliance Jio अपने JioFiber और JioAirFiber पोस्टपेड ग्राहकों को एक खास ऑफर दे रहा है. चुनिंदा प्लान्स पर 24 महीने तक YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा, जिससे यूजर्स को विज्ञापन-मुक्त कंटेंट, बैकग्राउंड प्ले और ऑफलाइन डाउनलोड जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
यह ऑफर Jio के निम्नलिखित पोस्टपेड ब्रॉडबैंड प्लान्स पर लागू है. ₹888, ₹1,199, ₹1,499, ₹2,499, ₹3,499. इन प्लान्स के ग्राहक हाई-स्पीड इंटरनेट और अन्य एक्सक्लूसिव बेनेफिट्स का लाभ उठा सकते हैं.
किन प्लान्स पर मिलेगा यह ऑफर?
YouTube Premium में यूजर्स को विज्ञापन-मुक्त वीडियो देखने, ऑफलाइन डाउनलोड करने, बैकग्राउंड प्ले और YouTube Music Premium एक्सेस जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इससे कंटेंट एक्सपीरियंस और बेहतर बनता है.
YouTube Premium के फायदे
ऑफर को एक्टिवेट करने के लिए MyJio ऐप में लॉगिन करें. वहां YouTube Premium का विकल्प मिलेगा, जिसे चुनकर सब्सक्रिप्शन को फ्री में एक्टिवेट किया जा सकता है.
कैसे करें ऑफर एक्टिवेट?
केवल वे ग्राहक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं जो ऊपर बताए गए JioFiber या JioAirFiber पोस्टपेड प्लान्स के सब्सक्राइबर हैं. ऑफर को जारी रखने के लिए ग्राहकों को इन प्लान्स पर बने रहना जरूरी है.
ऑफर के लिए पात्रता शर्तें
ग्राहकों को पूरे 24 महीने तक YouTube Premium मुफ्त में मिलता रहेगा, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि वे अपने मौजूदा प्लान को बदले बिना जारी रखें. अन्यथा, यह ऑफर खत्म हो सकता है.
24 महीने तक कैसे मिलेगा फ्री एक्सेस?
JioFiber और JioAirFiber प्लान्स में अनलिमिटेड हाई-स्पीड इंटरनेट, ओटीटी ऐप्स का एक्सेस, स्मार्ट होम सॉल्यूशंस और मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं, जो इसे एक बेहतरीन विकल्प बनाती हैं.
Jio के अन्य बेनेफिट्स क्या हैं?
24 महीने तक मुफ्त YouTube Premium का ऑफर ग्राहकों के लिए एक शानदार डील है. इससे न केवल एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस सुधरता है, बल्कि वे बिना किसी अतिरिक्त खर्च के प्रीमियम कंटेंट का आनंद ले सकते हैं.
यह ऑफर क्यों खास है?