15 Jan 2025

Bankatesh kumar

दिल्ली का ये बार बना देश में नंबर 1, देखें पूरी लिस्ट

 30BestBarsIndia ने वर्ष 2024 के लिए देश के शीर्ष 30 बार की रैंकिंग जारी की है. इस वर्ष की सूची में 10 नए बार शामिल हैं. इनमें से 4 नए बार ने टॉप 10 में जगह पाई है.

टॉप 10

30BestBarsIndia ने यह भी खुलासा किया कि नामों का चयन 270 से अधिक बार उत्साही, कॉकटेल विशेषज्ञों और उद्योग के अंदरूनी लोगों की जूरी द्वारा किया गया है.

 नामों का चयन

 नई दिल्ली के वसंत विहार में स्थित स्पीकीज़ी-स्टाइल कॉकटेल बार, लेयर को 2024 के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ बार का खिताब दिया गया है.

सर्वश्रेष्ठ बार का खिताब

इस साल की शीर्ष 30 सूची में 8 शहरों और गोवा के बार शामिल थे, जिसमें रिकॉर्ड 10 नए बार शामिल थे. शीर्ष मेट्रो शहरों में, मुंबई 8 बार के साथ शीर्ष 30 सूची में सबसे ऊपर है.

 गोवा के बार शामिल

इसके बाद नई दिल्ली में 6, गोवा और बैंगलोर में 5-5 और गुड़गांव में 2 बार हैं. हैदराबाद भी 1 बार के साथ सूची में अपना स्थान पाने में सफल रहा.

बैंगलोर में 5-5

 स्पिरिट फॉरवर्ड और सोका के साथ बेंगलुरू ने भी इतिहास रच दिया. इस बार शीर्ष 30 में से बैंगलुरू के 5 बार शामिल हुए और शीर्ष 3 में से 2 स्लॉट हासिल किए हैं.

2 स्लॉट हासिल

30BestBarsIndia के सह-संस्थापक विक्रम अचंता ने कहा कि शहर में बार जगत के कई दिग्गजों की मौजूदगी भी बेंगुरू में कॉकटेल संस्कृति के निरंतर विकास का स्पष्ट प्रदर्शन करती है.

कॉकटेल संस्कृति

उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि केरल के एक बार (द आइवरी क्लब) ने सस्टेनेबिलिटी में सर्वश्रेष्ठ बार का पुरस्कार जीता है.

पुरस्का

 30BestBarsIndia ने गोवा के ताज सिडेड डी गोवा हेरिटेज में इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में भारत की बढ़ती बार संस्कृति का जश्न मनाया गया.

बार संस्कृति का जश्न