3000 से कम कीमत में लॉन्च हुआ 4G फोन, जानिए फीचर्स और खासियत

16 Sep 2024

Vinayak singh

Jio ने भारतीय बाजार में एक बार फिर अपना नया 4G फोन लॉन्च किया है. इस फोन का नाम है JioPhone Prima 2 4G.

JioPhone Prima 2 4G

JioPhone Prima 2 4G की कीमत 2,799 रुपये है. यह भारतीय बाजार में सबसे सस्ते 4G फोनों में से एक है.

कीमत

आप JioPhone Prima 2 4G फोन को Amazon और JioMart से खरीद सकते हैं.

कहां खरीदें

इसमें 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड स्लॉट का उपयोग करके 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

रैम

JioPhone Prima 2 4G में 2000mAh की बैटरी है, जो लंबे समय तक उपयोग के लिए एक बेहतर विकल्प है.

बैटरी

कैमरे की बात करें तो इसमें दो कैमरे हैं – आगे और पीछे दोनों. पीछे वाला कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है.

कैमरा

फोन में कई Jio ऐप्स दिए गए हैं, जिनमें मनोरंजन के लिए JioTV, JioCinema और JioSaavn शामिल हैं. साथ ही Facebook और YouTube जैसी सुविधाएं भी हैं.

ऐप्स

इस फोन से आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी कर सकते हैं। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए JioPay दिया गया है.

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन