5 रात का होटल का बिल 27.5 लाख रुपये, इस तरकीब से मुफ्त में उठाया फायदा

20 Sep 2024

Pradyumn Thakur

झारखंड के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपने परिवार के साथ केन्या के जंगल मसाई मारा में छुट्टी मनाई. लेकिन इसके लिए उन्हे एक रुपए भी खर्ज नहीं करना पड़ा.

मसाई मारा में मनाई छुट्टी

उनके इस ट्रीप की कीमत 27.5 लाख रुपये थी. इस व्यक्ति का नाम अनिर्बान चौधरी है.

27.5 लाख रुपये थी कीमत

उन्होंने कारनामेंल मैरियट बॉनवॉय पॉइंट्स का इस्तेमाल करके पेमेंट किया. मैरियट बॉनवॉय पॉइंट्स मैरियट इंटरनेशनल के लॉयल्टी प्रोग्राम के लिए लॉयल्टी रिवॉर्ड करेंसी हैं.

इस चीज का किया इस्तेमाल

बुधवार को, $1 (लगभग 84 रुपये) में 10 मैरियट बॉनवॉय पॉइंट्स खरीद सकते थे. लेकिन चौधरी ने पॉइंट्स खरीदे नहीं, बल्कि उन्हें अर्जित किया.

पॉइंट्स खरीदें

अनिर्बान के पास 40 से अधिक क्रेडिट कार्ड हैं. उसकी पत्नी और उसने एक साल तक अंक जमा किए ताकि अंकों का उपयोग करके इस यात्रा का खर्च उठा सकें.

40 से अधिक क्रेडिट कार्ड

इसमें उनके रुकने के लिए होटल, भोजन, लग्जरी कारों में यात्रा, सनडाउनर्स और सफारी सवारी भी शामिल थी.

ये सुविधाएं थी शामिल

अमेरिकन एक्सप्रेस के पास कार्ड का एक सेट है जो पॉइंट के रूप में अच्छा रिटर्न देता है. उनका गोल्ड चार्ज कार्ड 1,500 x 4 के बैच में 6,000 रुपये खर्च करने पर 1,000 पॉइंट देता है.

पॉइंट के रूप में देता है अच्छा रिटर्न