ये हैं 5 सबसे आरामदायक रियर सीट वाली सेडान कारें

24 Mar 2025

Shashank Srivastava

इसकी शुरुआती कीमत 11.07 लाख रुपये है. इसमें दो पेट्रोल इंजन का विकल्प है और इसके लंबे व्हीलबेस की वजह से रियर सीट्स पर बेहतर आराम मिलता है.

Hyundai Verna

इसकी शुरुआती कीमत 10.34 लाख रुपये है. इसमें दो टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प हैं और इसके रियर सीट्स पर बेहतरीन आराम और सॉफ्ट राइड क्वालिटी मिलती है.

VW Virtus

इसकी शुरुआती कीमत 10.34 लाख रुपये है. इसमें दो टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प है और इसमें रियर ओक्यूपेंट्स के लिए अधिक लेगरूम और हेडरूम भी मिलता है.

Skoda Slavia

इसकी शुरुआती कीमत 9.41 लाख रुपये है. इसमें एक माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन है. इससे इतर रियर सीट्स पर अधिक जगह है जिससे काफी आराम भी मिलता है. इसी के साथ सॉफ्ट सस्पेंशन भी है.

Maruti Suzuki Ciaz

इसकी शुरुआती कीमत 11.82 लाख रुपये है. इसमें 1.5L पेट्रोल इंजन है और यह रियर सीट्स पर बेहतरीन कम्फर्ट के लिए फेमस है इसमें अच्छे अंडरथाई और बैक सपोर्ट भी मिलते हैं.

Honda City

इन सभी कारों में रियर सीट्स के आराम पर अधिक जोर दिया गया है. इससे लोगों को काफी आराम और फायदा मिलता है.

मिलता है आराम

इन कारों में रियर सीट्स के लिए काफी ज्यादा स्पेस दिया गया है. जिससे लंबी यात्राओं के दौरान सफर करने में लोगों को काफी आराम मिलता है.

लंबी यात्रा

 स्पेस के अलावा इन कारों का सस्पेंशन सिस्टम भी काफी अच्छा है जिससे सफर के दौरान खराब सड़कों का खासा फर्क न पड़े.

खराब सड़कों पर आएगा काम

इन पांच कारों की कीमत 9.41 लाख रुपये से लेकर 11.82 लाख रुपये तक की है जो बजट में रहते हुए शानदार रियर सीट्स का एक्सपीरिएंस भी देती है.

कीमत