5 ऐसी चीजें जिन्हें फ्रिज में नहीं रखना चाहिए

08, April 2025

Pradyumn Thakur

टेक्नोलॉजी ने चीजों को बहुत ही आसान कर दिया है. इसका फायदा हम अपने किचन में भी उठाते है.

टेक्नोलॉजी

हम आजकल फ्रिज का इस्तेमाल दबाकर करते है. आइए 5 ऐसी चीजों के बारे में बताया है जिसे फ्रिज में नहीं रखना चाहिए.

दबाकर करते है यूज

सेब को काउंटर पर एक-दो हफ्ते तक ताजा रख सकते हैं. सेब को लंबे समय के लिए फ्रिज में रख सकते हैं.

सेब

कमरे के तापमान पर एवोकाडो जल्दी पकता है.

एवोकाडो  

केले को काउंटर या पैंट्री में रखें. इससे छिलका जल्दी काला नहीं पड़ता. केले को हुक पर लटकाने से भी अच्छा रहता है.

केले  

शिमला मिर्च को बाहर रखें. फ्रिज में यह कम कुरकुरी हो सकती है.

शिमला मिर्च  

बेरी को बाहर रखें. फ्रिज की नमी इन्हें खराब कर सकती है. इन चीजों को फ्रिज से बाहर रखकर ताजगी बनाएं. 

बेरी