17 Jan 2025
SATISH VISHWAKARMA
मारुति सुजुकी ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री कर ली है. आज यानी 17 जनवरी से शुरू हुए Auto Expo 2025 इवेंट में E Vitara से पर्दा उठ गया है. अगर आप इसे खरीदने की प्लानिंग में हैं, तो आइए जानते हैं इसकी खासियत
eVITARA में 49kWh और 61kWh के दो बैटरी विकल्प होंगे, जो एक चार्ज में लगभग 500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी.
इसमें ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) वेरिएंट भी मिलेगा, जो 61kWh बैटरी के साथ 184hp पावर और 300Nm टॉर्क मिलेगा.
इस कार में ड्राइविंग के लिए इको, नॉर्मल और स्पोर्ट तीन मोड्स मिलेंगे. ई-विटारा में 10.1 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग जैसी खूबियां देखने को मिलेंगी.
मारुति ने सुरक्षा पर खास ध्यान दिया है. e-विटारा में 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स हैं.
e-विटारा का लुक बेहद आकर्षक है. इसमें Y-शेप LED DRL, 18-19 इंच के अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ, और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
ग्राहकों की सुविधा के लिए मारुति स्मार्ट होम चार्जर और फास्ट चार्जिंग आप्शन देगी. 100 शहरों में चार्जिंग नेटवर्क और 1,000 से अधिक EV सर्विस सेंटर तैयार किए जा रहे हैं.