5 March 2025
Soma Roy
सोना हमेशा से ही देश में निवेश का एक बेहतर विकल्प रहा है. अगर आप भी गोल्ड इंवेस्टमेंट को लेकर कंफ्यूज्ड हैं तो हम आपको बताएंगे कि सोने में कहां निवेश करें.
सबसे पुराना और आसान तरीका है सोना खरीदना. निवेश के लिए आप सोने के गहने, सिक्के या बार ले सकते हैं. हालांकि इसे सुरक्षित रखना और स्टोर करना थोड़ा झंझट भरा हो सकता है.
फिजिकल गोल्ड
आजकल ऑनलाइन सोना खरीदने का भी ट्रेंड है. अगर आप सोने पर अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) आपके लिए हैं. ये स्टॉक एक्सचेंज पर मिलते हैं. आप इसे मार्केट प्राइस पर खरीदें और बेचें.
गोल्ड ETF
सोने के गहने या बार खरीदना तो आसान है, लेकिन इन्हें सुरक्षित रखना चुनौती है. ऐसे में डिजिटल गोल्ड अच्छा विकल्प है. ये फिजिकल गोल्ड जैसा है, लेकिन असल में आपके पास सिर्फ कागज पर रहता है. ये आसान और सुरक्षित है.
डिजिटल गोल्ड
RBI की ओर से जारी किए जाने वाले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड भी निवेश का शानदार ऑप्शन है. नए निवेशकों के लिए इसे खरीदने के लिए सरकार समय-समय पर विंडो खोलती है.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB)
देश भर के तमाम ज्वैलर्स गोल्ड स्कीम्स चलाते हैं. इनमें आप नियमित निवेश कर सोना जमा कर सकते हैं. हर ज्वैलर की स्कीम अलग होती है, तो चेक कर लें.
गोल्ड स्कीम्स
गहनों पर लगने वाले मेकिंग चार्ज से बचना चाहते हैं तो सोने के सिक्के या बार लें. इनमें कारीगरी नहीं होती, इसलिए अतिरिक्त खर्चा भी नहीं होता है.
गोल्ड कॉइन्स/बार
आप चाहे फिजिकल गोल्ड लें या ETF, SGB या डिजिटल गोल्ड—अपने बजट और जरूरत के हिसाब से इसका चुनाव करें.
अपने बजट का रखें ध्यान
मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और केकेआर जैसी टीमों के टिकट BookMyShow पर उपलब्ध होते हैं. मैच शेड्यूल और सीटिंग ऑप्शन देखकर आसानी से टिकट खरीद सकते हैं.
BookMyShow पर टिकट बुकिंग
लेकिन आज के समय में दूध, पनीर से लेकर खाने-पीने की सभी चीजों में मिलावट हो रही है. ऐसे में मैं आपको असली और नकली घी की पहचान करने के तरीके बताऊंगा, ताकि जब आप घी खरीदें, तो उसकी शुद्धता की परख कर सकें.
खाने-पीने की सभी चीजों में मिलावट