ऑफिस में तनातनी? इन 6 स्मार्ट तरीकों से सुलझाएं हर टकराव!
15 Oct 2024
Tejaswita Upadhyay
विवाद के समय सीधे और स्पष्ट संवाद से गलतफहमियों को दूर करें.
खुले संवाद करें
तनावपूर्ण स्थिति में धैर्य बनाए रखें और भावनाओं को नियंत्रित रखें.
शांत रहें
व्यक्ति को दोष देने के बजाय समस्या का समाधान ढूंढें.
समस्या पर ध्यान दें, व्यक्ति पर नहीं
दूसरे के दृष्टिकोण को समझने की कोशिश करें और सहानुभूति से प्रतिक्रिया दें.
समझने की कोशिश करें
एक संतुलित समाधान पर पहुंचने के लिए दोनों पक्षों की बातों को महत्व दें.
समझौता करें
अगर विवाद सुलझ नहीं रहा है, तो किसी वरिष्ठ या तटस्थ व्यक्ति की मदद लें.
मदद लें