07 April 2025
Tejaswita Upadhyay
तकनीक की दुनिया में कुछ ऐसे अनोखे गैजेट्स मौजूद हैं जो अनोखे होने के बावजूद उपयोगी साबित होते हैं. यहां हम ऐसे 6 गैजेट्स बता रहे हैं जो न केवल अजीब हैं मार्केट में लोग इसे बड़ी दिलचस्पी के साथ खरीदते हैं.
यह स्मार्ट एग ट्रे आपके रेफ्रिजरेटर में रखे अंडों की संख्या पर नजर रखती है और आपको यह बताती है कि कौन सा अंडा पहले इस्तेमाल करना चाहिए. यह आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट होकर अंडों की ताजगी की जानकारी भी देती है.
स्मार्ट एग ट्रे
यह टोस्टर आपकी तस्वीर को ब्रेड पर प्रिंट करता है, जिससे आपका नाश्ता और भी व्यक्तिगत और मजेदार बन जाता है. बाजार में लोग इसे फन फूड के लिए खरीदते हैं. रेतरां और होटल में इसकी मांग ज्यादा है.
सेल्फी टोस्टर
यह बेल्ट आपके कमर के आकार को मॉनिटर करती है और आपके फिटनेस स्तर की जानकारी देती है. यह वजन बढ़ने या घटने पर आपको सचेत भी करती है. यानी चलते फिरत आप हर वक्त अपने हेल्थ पर नजर रख सकते हैं.
स्मार्ट बेल्ट
यह एलईडी लाइट आपके टॉयलेट सीट पर लगती है और रात में रोशनी देती है जिससे आप अंधेरे में आसानी से टॉयलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये प्रोडक्ट सुनने में हास्यास्पद लग सकते है लेकिन आप जान कर हैरान होंगे कि लोग इसपर भी पैसे लगा रहे हैं.
टॉयलेट नाइट लाइट
आपने ब्लूटूथ म्यूजिक नेकबैंड तो सुना ही होगा, शायह आपके पास हो भी लेकिन अब इससे हटकर बाजार में ब्लूटूथ म्यूजिक हेडबैंड का क्रेज है. यह हेडबैंड वायरलेस स्पीकर के साथ आता है जिससे आप संगीत सुनते हुए व्यायाम या आराम कर सकते हैं.
ब्लूटूथ म्यूजिक हेडबैंड
यह माइक्रोवेव वाई-फाई से कनेक्ट होकर वॉयस कमांड्स को सपोर्ट करता है जिससे आप इसे आवाज से नियंत्रित कर सकते हैं और खाना गर्म करने की प्रक्रिया को और भी आसान बना सकते हैं.
स्मार्ट माइक्रोवेव