लड़कियों के लिए 7 बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन

19 March 2025

VIVEK SINGH

गोवा बीच लवर्स और पार्टी एनिमल्स के लिए बेस्ट है. यहां का नाइटलाइफ, वाटर स्पोर्ट्स और खूबसूरत कैफे हर ट्रैवलर को पसंद आते हैं.  

गोवा

झीलों का शहर उदयपुर अपनी खूबसूरत हवेलियों, महलों और लेक व्यू के लिए परफेक्ट है. यह जगह शांति और लग्जरी का बेहतरीन संगम है.  

उदयपुर

बादलों से ढके पहाड़ और वॉटरफॉल्स शिलॉन्ग को बेहद आकर्षक बनाते हैं. यह जगह एडवेंचर और रिलैक्सिंग ट्रिप के लिए बेस्ट है.  

शिलॉन्ग  

कॉफी प्लांटेशन, हरियाली और ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए कुर्ग परफेक्ट है. यहां की शांत वादियां सुकून से भर देती हैं.  

कुर्ग  

यहां की गलियां, कैफे और समुद्र किनारे मेडिटेशन का अलग ही मज़ा है. यह जगह सोलो ट्रिप और ग्रुप ट्रैवल दोनों के लिए बेस्ट है.  

 पोंडिचेरी

ठंडी हवा, चाय के बागान और टॉय ट्रेन का मज़ा ऊटी को खास बनाते हैं. यह जगह उन लोगों के लिए बेस्ट है जो शांति और सुंदरता को पसंद करते हैं.  

ऊटी

ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग, योग और गंगा आरती का अनोखा अनुभव मिलता है. यह ट्रैवल और इनर पीस दोनों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है. 

ऋषिकेश   

बुरुंडी की अर्थव्यवस्था कृषि-आधारित है, लेकिन जलवायु परिवर्तन, भ्रष्टाचार ने इसे गरीबी के दलदल में धकेल दिया है. यहां के अधिकांश लोग दैनिक जरूरतों के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं. 

कौन सी जगह बेस्ट है?