पैसों की बेफिजूल खर्ची से बचना है? अपनाएं ये 7 टिप्स

15 Oct 2024

Tejaswita Upadhyay

हर महीने की कमाई और खर्चों का हिसाब रखने से बचत की आदत को आसान बनाएं.

बजट बनाएं

छोटे-छोटे निवेश या बचत की आदत डालें, यह धीरे-धीरे बड़ा रूप लेगी.

छोटी बचत शुरू करें

जरूरत और चाहत में फर्क समझकर फिजूलखर्ची से बचें.

अनावश्यक खर्चों से बचें

बैंक में ऑटोमेटिक सेविंग का विकल्प चुनें ताकि पैसे बिना सोचे-समझे बच जाएं.

ऑटोमेटिक बचत सेट करें

एक निश्चित समय में कितनी बचत करनी है, इसका लक्ष्य तय करें.

लक्ष्य निर्धारित करें

शॉपिंग के समय ऑफर्स और छूट का ध्यान रखकर स्मार्ट खरीदारी करें.

ऑफर्स का फायदा उठाएं

नियमित अंतराल पर छोटे-छोटे निवेश करने से लंबी अवधि में बड़ा फायदा होगा

समय पर निवेश करें