23 Feb 2025
Tejaswita Upadhyay
ये सभी निर्देशक इंडस्ट्री में सालों से सफलता की गारंटी बने हुए हैं. इस लिस्ट में हमने बॉलिवुड से लेकर साउथ के ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर तक के नाम इस लिस्ट में शामिल है जिन्होंने अब तक कोई फ्लॉप फिल्म नहीं दी है.
एस.एस. राजामौली ने 25 वर्षों में 12 हिट फिल्में दी हैं, जिनमें ईगा, बाहुबली 2 और RRR शामिल हैं. उन्होंने अभी तक एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी. इकोनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में यह जानकारी साझा की गई.
एस.एस. राजामौली
'पुष्पा 2' जैसे हिट देने वाले सुकुमार 21 सालों से इंडस्ट्री में हैं और 9 हिट फिल्में दे चुके हैं. अब तक उन्होंने कोई फ्लॉप फिल्म नहीं दी.
सुकुमार
संदीप रेड्डी वांगा ने 'अर्जुन रेड्डी', 'कबीर सिंह' और 'एनिमल' जैसी तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं. वह 8 साल से निर्देशन कर रहे हैं और अब तक कोई फ्लॉप नहीं दी.
संदीप रेड्डी वांगा
अयान मुखर्जी ने 'Wake Up Sid', 'Yeh Jawaani Hai Deewani' और 'Brahmastra Part One' जैसी तीन हिट फिल्में दी हैं. 16 सालों में उन्होंने कोई फ्लॉप फिल्म नहीं दी.
अयान मुखर्जी
'KGF' और 'Salaar' जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले प्रशांत नील 11 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में हैं. उन्होंने अभी तक एक भी फ्लॉप नहीं दी.
प्रशांत नील
तमिल निर्देशक एटली ने 'राजा रानी', 'थेरी', 'मर्सल', 'बिगिल' और 'जवान' जैसी 5 सुपरहिट फिल्में बनाई हैं. 12 सालों में उन्होंने एक भी फ्लॉप नहीं दी.
एटली
'मुन्नाभाई MBBS' से 2003 में डेब्यू करने वाले राजकुमार हिरानी ने अब तक 6 सुपरहिट फिल्में दी हैं और उनकी कोई फिल्म फ्लॉप नहीं हुई.
राजकुमार हिरानी