अप्रैल में घूमने लायक भारत के 8 शानदार हिल स्टेशन  

24  March 2025

Satish Vishwakarma

अप्रैल के महीने में उत्तर भारत में गर्मी बढ़ने लगती है. ऐसे में अगर आप किसी ठंडी और खूबसूरत जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो पहाड़ों की सैर सबसे बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यहां हम आपको भारत के 8 शानदार हिल स्टेशनों के बारे में बता रहे हैं, जो अप्रैल में घूमने के लिए एकदम परफेक्ट हैं.  

हिल स्टेशन 

हिमाचल प्रदेश में स्थित स्पीति घाटी अपने प्राचीन मठों और अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है. अप्रैल के महीने में यहां का मौसम ठंडा और सुहावना होता है, जिससे यह जगह और भी आकर्षक लगती है.  

 स्पीति घाटी, हिमाचल प्रदेश  

तोश, हिमाचल प्रदेश की पार्वती घाटी में बसा एक अनोखा हिल स्टेशन है. यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और खीरगंगा के गर्म पानी के झरनों के लिए जाना जाता है. अप्रैल में यहां का मौसम बेहद खुशनुमा रहता है, जिससे यह जगह घूमने के लिए परफेक्ट बन जाती है.  

 तोश, हिमाचल प्रदेश 

उत्तराखंड का चोपता अपनी बेमिसाल प्राकृतिक खूबसूरती की वजह से भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहलाता है. यह हिल स्टेशन हिमालय की ऊंची चोटियों से घिरा हुआ है और अप्रैल का महीना यहां घूमने और ट्रैकिंग के लिए सबसे अच्छा समय होता है.   

चोपता, उत्तराखंड 

हिमाचल प्रदेश की तीर्थन घाटी एक शांत और प्रकृति से भरपूर हिल स्टेशन है. अप्रैल के महीने में यहां खिले हुए रंग-बिरंगे फूल, सुहावना मौसम और हरियाली यात्रियों को मुग्ध कर देती है.  

 तीर्थन घाटी, हिमाचल प्रदेश 

तवांग, पूर्वी हिमालय के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है. यह अपने शानदार परिदृश्यों और प्रसिद्ध तवांग मठ के लिए जाना जाता है. अप्रैल का महीना इस जगह की सांस्कृतिक विविधता और सुंदरता को निहारने के लिए सबसे उपयुक्त है. 

 तवांग घाटी, अरुणाचल प्रदेश  

कौसानी एक खूबसूरत गांव है, जहां से नंदा देवी और त्रिशूल जैसी हिमालय की ऊंची चोटियों के शानदार दृश्य दिखाई देते हैं. अप्रैल में यहां का साफ आसमान, ठंडी हवाएं और शांत वातावरण इसे घूमने के लिए बेहतरीन जगह बनाते हैं.   

कौसानी, उत्तराखंड  

अरुणाचल प्रदेश का जीरो अपनी हरियाली, खूबसूरत चावल के खेतों और अपातानी जनजाति की अनोखी जीवनशैली के लिए फेमस है. अप्रैल का महीना यहां ट्रैकिंग और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए सबसे बढ़िया समय होता है.   

 जीरो घाटी, अरुणाचल प्रदेश