16 Feb 2025
VIVEK SINGH
भारत में कई रेलवे स्टेशन अपनी विशालता और यात्री संख्या के कारण खास पहचान रखते हैं. इनमें हावड़ा, सियालदह, नई दिल्ली, और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सबसे व्यस्त स्टेशन हैं.
हावड़ा जंक्शन भारत का सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है. इसमें 23 प्लेटफॉर्म और 23 ट्रैक हैं. यह स्टेशन रोजाना 10 लाख से अधिक यात्रियों को सेवा देता है और यहां से 286 ट्रेनें गुजरती हैं.
कोलकाता का सियालदह रेलवे स्टेशन पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत को जोड़ने वाला एक प्रमुख केंद्र है. इसमें 21 प्लेटफॉर्म और 28 ट्रैक हैं. स्टेशन रोजाना 18 लाख यात्रियों को सेवा देता है और यहां से 78 ट्रेनें गुजरती हैं.
देश की राजधानी का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन उत्तर भारत के सबसे प्रमुख स्टेशनों में से एक है. इसमें 16 प्लेटफॉर्म और 18 ट्रैक हैं. यह स्टेशन रोजाना 5 लाख यात्रियों को सेवा देता है और 342 ट्रेनें यहां से गुजरती हैं.
मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CST) एक यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है. इसमें 18 प्लेटफॉर्म हैं, जिनमें से 11 लंबी दूरी की ट्रेनों और 7 लोकल ट्रेनों के लिए हैं. यह भारत के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है, जहां से रोजाना 30 लाख से अधिक यात्री यात्रा करते हैं और 130 ट्रेनें गुजरती हैं.
दक्षिण भारत का सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन चेन्नई सेंट्रल है, जो रोजाना 5.5 लाख यात्रियों को सेवा देता है. इसमें 17 प्लेटफॉर्म और 30 ट्रैक हैं. स्टेशन से 200 लंबी दूरी की ट्रेनों और 257 लोकल ट्रेनों का संचालन होता है, जिससे यह दक्षिण भारत का सबसे लाभदायक और सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन भी माना जाता है.
गुजरात का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन अहमदाबाद जंक्शन है, जहां 12 प्लेटफॉर्म और 16 ट्रैक हैं. यह स्टेशन रोजाना 340 ट्रेनों का संचालन करता है और भारतीय रेलवे के दूसरे सबसे ज्यादा लाभदायक स्टेशनों में से एक है. यहां यात्रियों की सुविधा के लिए एलिवेटर, एस्केलेटर, गोल्फ कार्ट और VIP लाउंज जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
पश्चिम बंगाल स्थित खड़गपुर जंक्शन दक्षिण-पूर्वी रेलवे का सबसे व्यस्त स्टेशन है. इसमें 12 प्लेटफॉर्म और 24 ट्रैक हैं. 1,072.5 मीटर लंबाई के साथ, यह दुनिया के तीसरे सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म वाला स्टेशन है. यहां से रोजाना 265 ट्रेनें गुजरती हैं .
उत्तर प्रदेश के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक प्रयागराज जंक्शन एक A-ग्रेड रेलवे स्टेशन है. इसमें 10 प्लेटफॉर्म और 16 ट्रैक हैं. यह स्टेशन रोजाना 50,000 से अधिक यात्रियों को सेवा देता है और यहां से 273 ट्रेनें गुजरती हैं.