01 Jan 2025
satish vishwakarma
आज के समय में इंटरनेट ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है. दुनिया में 5.52 बिलियन लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. आइए जानते हैं उन 8 देशों के बारे में जहां इंटरनेट स्पीड सबसे तेज है.
संयुक्त अरब अमीरात में औसत मोबाइल डाउनलोड की स्पीड 398.51 Mbps है. इतनी तेज स्पीड में आप 4k वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस बिना किसी रुकावट के डाउनलोड कर सकते हैं.
यहां पर इंटरनेट की औसत स्पीड: 344.34 Mbps है. यह देश इंटरनेट स्पीड के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है.
कुवैत इंटरनेट स्पीड के मामले तीसरे नंबर पर है. यहां पर औसत इंटरनेट स्पीड 239.83 Mbps है. इसके जरिए आप बड़ी फाइलों को आसानी से डाइनलोड कर सकेंगे.
यहां औसत इंटरनेट स्पीड: 138.5 Mbps है. यह देश तकनीकी विकास और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए फेमस है.
नीदरलैंड में इंटनरेट स्पीड 133.44 Mbps है. यह देश अपने देश के लोगों को बेहतर डिजिटल सर्विस देता है.
चीन हमेशा से अपने तकनीक क्रांति के लिए फेमस है. यहां पर इंटरनेट की स्पीड 116.7 Mbps है.