24 Dec 2024

Tejaswita Upadhyay

निवेश में कभी ना करें ये 8 गलतियां, होगा भारी नुकसान

निवेश से पहले अपने वित्तीय लक्ष्य तय करें. बिना स्पष्ट योजना के निवेश करने से आपको अनचाही वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और लाभ के बजाय नुकसान हो सकता है.

बिना योजना निवेश करना

शेयर बाजार या अन्य निवेश माध्यमों में तेजी से मुनाफा कमाने की सोच जोखिम भरी होती है. दीर्घकालिक नजरिया अपनाएं और धैर्य रखें ताकि आपका निवेश समय के साथ बढ़ सके.

सिर्फ त्वरित लाभ पर  ध्यान देना

अपने निवेश को विविधतापूर्ण बनाएं. किसी एक स्टॉक, म्यूचुअल फंड या संपत्ति में सारा पैसा लगाने से जोखिम बढ़ जाता है. विभिन्न विकल्पों में निवेश करके सुरक्षा सुनिश्चित करें.

सभी पैसे एक ही  जगह लगाना

डर या लालच में आकर निवेश के फैसले न लें. हमेशा तथ्यों, डेटा और बाजार की स्थितियों का मूल्यांकन करके ही निर्णय करें ताकि आपका निवेश सुरक्षित और लाभदायक हो.

भावनात्मक निवेश  करना

किसी भी स्टॉक या फंड में निवेश करने से पहले पूरी जानकारी लें. रिसर्च किए बिना निवेश करने से आपको अनजाने जोखिम का सामना करना पड़ सकता है.

रिसर्च किए बिना  निवेश करना

किसी स्टॉक या संपत्ति की वर्तमान और भविष्य की संभावनाओं का मूल्यांकन किए बिना निवेश करना घाटे का सौदा हो सकता है. फंडामेंटल और तकनीकी विश्लेषण का उपयोग करें.

मूल्यांकन पर ध्यान  न देना

कर्ज का उपयोग करके निवेश करना खतरनाक हो सकता है. बाजार में गिरावट आने पर यह आपकी वित्तीय स्थिति को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है.

अत्यधिक कर्ज लेकर  निवेश करना

निवेश करने के बाद उसे नियमित रूप से मॉनिटर करना जरूरी है. बाजार की बदलती परिस्थितियों के अनुसार अपने पोर्टफोलियो को समायोजित करें ताकि अधिकतम लाभ उठा सकें.

निवेश पर नजर  न रखना