24 Dec 2024
Tejaswita Upadhyay
पहाड़ी क्षेत्रों में होमस्टे का क्रेज बढ़ रहा है. 2-5 लाख रुपये की शुरुआती लागत से एक होमस्टे सेटअप किया जा सकता है. इस सेटअप से आपको 50,000-1,00,000 रुपये प्रति माह की कमाई हो सकती है.
पहाड़ों की शुद्ध जलवायु में ऑर्गेनिक सब्जियां और फलों की खेती करना लाभदायक है. आप 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक की लागत से इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं और हर फसल से 3-4 लाख रुपये का लाभ कमा सकते हैं.
कैंपिंग के लिए टेंट, गाइड और डिवाइस पर 2-3 लाख रुपये का निवेश करना पड़ता है. आप प्रति पर्यटक से 2,000-5,000 रुपये चार्ज करके महीने की अपनी कमाई को 50,000-1 लाख रुपये बना सकते हैं.
पहाड़ी क्षेत्रों में जड़ी-बूटियां आसानी से मिलती हैं. 1-2 लाख रुपये में आप अपना हर्बल साबुन, तेल या चाय जैसे प्रोडक्ट बना सकते हैं. एक छोटे सेटअप से 30,000-70,000 रुपये तक की मासिक कमाई हो सकती है.
स्थानीय हस्तशिल्प का बिजनेस 30,000-50,000 रुपये में शुरू कर सकते हैं. पर्यटकों को लोकल आर्ट खरीदने में रुचि होती है जिससे 20,000-60,000 रुपये तक की मासिक कमाई होने की संभावना है.
3-5 लाख रुपये की लागत में एक छोटा कैफे या फूड ट्रक खोल सकते हैं. पहाड़ों की खूबसूरती के बीच खास व्यंजन परोसकर 50,000-1.5 लाख रुपये तक की मासिक कमाई संभव है.
20,000- 50,000 रुपये में मधुमक्खी पालन का सेटअप किया जा सकता है. शहद और मोम बेचकर हर महीने 40,000-1 लाख रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं.
पहाड़ों की सुंदरता कैप्चर करने के लिए फोटोग्राफी सर्विस 1-2 लाख रुपये के उपकरणों से शुरू कर सकते हैं. पर्यटकों और इवेंट्स से 30,000-80,000 रुपये की मासिक कमाई हो सकती है.