इन 8 स्मार्ट तरीकों से महंगाई को दें मात!
01 Dec 2024
Tejaswita Upadhyay
फिक्स्ड डिपॉजिट, पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाओं में निवेश करें जो महंगाई दर से अधिक रिटर्न देती हों.
उच्च ब्याज वाली बचत योजनाएं चुनें
लंबी अवधि के लिए इक्विटी या हाइब्रिड फंड्स में SIP शुरू करें, जो महंगाई को मात देने में सहायक होते हैं.
म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करें
डिजिटल गोल्ड, गोल्ड ईटीएफ या सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के जरिए महंगाई से बचाव करें.
सोने में निवेश करें
आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों में निवेश करें, खासकर ऐसे क्षेत्रों में जहां विकास की संभावनाएं अधिक हों.
रियल एस्टेट में निवेश
महंगाई के असर को ध्यान में रखते हुए, तीन से छह महीने का खर्च कवर करने वाला फंड रखें.
इमरजेंसी फंड तैयार रखें
अपने निवेश को शेयर, बॉन्ड, कमोडिटीज और अन्य एसेट क्लासेस में विभाजित करें.
डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाएं
लिक्विड फंड और शॉर्ट टर्म डेट फंड्स जैसे विकल्पों में निवेश करें, जो कम जोखिम में स्थिर रिटर्न देते हैं.
मुद्रा बाजार में निवेश
जरूरी और गैर-जरूरी खर्चों को अलग करें, और कम खर्चीली जीवनशैली अपनाकर बचत बढ़ाएं.
खर्चों पर नियंत्रण रखें