10 March 2025
Soma Roy
पाकिस्तान, जो अपनी समृद्ध संस्कृति और खूबसूरत नजारों के लिए मशहूर है. ये अपनी जमीन के नीचे एक अनोखा खजाना छिपाए बैठा है. यहां की मिट्टी में दुनिया के कुछ सबसे बेशकीमती रत्न छिपे हुए हैं.
पाकिस्तान का एक्वामरीन ऐसा रत्न है, जो अपनी नीली रंगत से समंदर की याद दिलाता है. पहाड़ों के बीच चमकता यह रत्न पाकिस्तान के बेशकीमती खजानों में से एक है.
पाकिस्तानी टूरमलाइन रंगों का इंद्रधनुष है. इसकी चटख रंगत और विविधता ने दुनिया भर के रत्न प्रेमियों को अपना दीवाना बनाती है. "टूरमलाइन" नाम की उत्पत्ति सिंहली शब्द "टूरामली" से हुई है जिसका अर्थ है "मिश्रित रंग.
पेरिडॉट की हरी चमक ऐसी है, मानो जंगल की ताजगी इसमें समा गई हो. पाकिस्तान का यह रत्न अपनी साफ चमक के लिए मशहूर है. यह रत्न मुख्य रूप से कोहिस्तान क्षेत्र में पाया जाता है.
हिमालय की ऊंचाइयों में चमकता क्वार्ट्ज अपनी पारदर्शिता और खूबसूरत आकृतियों से सबको हैरान करता है. यह पाकिस्तान की शान है. पाकिस्तान के क्वार्ट्ज़ भंडार मुख्य रूप से हिमालय पर्वतों में पाए जाते हैं.
स्वात घाटी की हरी वादियों में छिपे एमरल्ड दुनिया के बेहतरीन रत्नों में गिने जाते हैं. यह रत्न विलासिता का प्रतीक है.
पाकिस्तान का स्पेसार्टाइन गार्नेट इसको अपनी दुर्लभता की वजह से खास बनाता है. पाकिस्तानी स्पॉसर्टाइन गार्नेट मुख्य रूप से उत्तरी क्षेत्रों में पाया जाता है, जिसमें स्कार्दू और गिलगित-बाल्टिस्तान शामिल हैं.
पाकिस्तानी पिंक टोपाज की गुलाबी चमक हर किसी को मोह लेती है. यह दुर्लभ रत्न संग्रहकर्ताओं की पहली पसंद है. पाकिस्तानी गुलाबी पुखराज मुख्य रूप से देश के उत्तरी क्षेत्रों में पाया जाता है, जिसमें गिलगित-बाल्टिस्तान और स्कार्दू शामिल हैं.
बेरिल एक ऐसा रत्न है, जो अपनी रंग-बिरंगी चमक से सबको चौंकाता है. पाकिस्तान में यह प्रकृति का अनमोल तोहफा माना जाता है. पाकिस्तानी बेरिल देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में पाया जाता है, जिनमें गिलगित-बाल्टिस्तान और स्वात घाटी भी शामिल हैं.