ये हैं भारत के मशहुर कंपनियों की महिला सीईओ, देश को है इनपर नाज!

12 Oct 2024

Tejaswita Upadhyay

फाल्गुनी नायर ने नायका को ब्यूटी और फैशन के क्षेत्र में एक अग्रणी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित किया है.

फाल्गूनी नायर (नायका)

किरण मजूमदार-शॉ ने बायोकॉन को भारत की सबसे बड़ी बायोटेक्नोलॉजी कंपनी के रूप में खड़ा किया है.

किरण मजूमदार (बायोकॉन)

विनीता बाली ने ब्रितानिया को अपने कार्यकाल के दौरान एक वैश्विक ब्रांड के रूप में मजबूती से स्थापित किया.

विनीता बाली (पूर्व सीईओ, ब्रितानिया)

शिखा शर्मा ने एक्सिस बैंक को अपनी लीडरशिप में भारत के अग्रणी निजी बैंकों में से एक बनाया.

शिखा शर्मा (पूर्व सीईओ, एक्सिस)

मल्लिका श्रीनिवासन ने TAFE को दुनिया के सबसे बड़े ट्रैक्टर निर्माताओं में से एक के रूप में स्थापित किया है.

मल्लिका श्रीनिवासन (टैफे)

जरीन दारूवाला स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक इंडिया की पहली महिला सीईओ हैं, जिन्होंने बैंक को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.

जरीन दारूवाला (सीईओ, एससीआई)

रोशनी नाडर मल्होत्रा एचसीएल टेक्नोलॉजीज की सीईओ हैं और भारत की सबसे धनी महिला हैं.

रोशनी नाडर (HCL टेक्नोलॉजी)

रेवती अडवैथी फ्लेक्स की सीईओ हैं, जो ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.

रेवती अद्वैथी (फ्लेक्स)