05 Jan
Bankatesh kumar
05 Jan
Bankatesh kumar
किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी तरह-तरह की योजनाएं चला रही हैं. खास कर किसानों को पशुपालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
इसी बीच खबर है कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए एक नई भेड़ पालन योजना लेकर आई है. इस योजना के तहत किसानों को भेड़ पालन करने के लिए सब्सिडी दी जाएगी.
खास बात यह है कि यूपी सरकार फिलहाल इस योजना को 40 जिलों में लागू करेगी. सरकार को उम्मीद है कि उसके इस फैसले से किसानों की कमाई में बढ़ोतरी होगी. वे भेड़ बेचने के साथ-साथ ऊन बेचकर भी कमाई करेंगे.
राज्य सरकार इस योजना के तहत किसानों को भेड़ पालन का बिजने शुरू करने के लिए 90 फीसदी सब्सिडी देगी. अगर किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आवेदन कर सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक, योजना की राशि से किसानों को 20 मादा और एक नर भेड़ पालना होगा. इसके लिए सरकार की तरफ से किसानों को 1 लाख 53 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.
बड़ी बात यह है कि सरकार इसके लिए किसानों से पांच साल का एग्रीमेंट करवाती है. किसान भेड़, मांस और ऊन बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
ऐसे भेड़ का गोबर भी बहुत अच्छा उर्वरक माना जाता है.ऐसे में किसान भेड़ के गोबर बेचकर भी अच्छा मुनाफा कमा लेंगे. बात दें कि एक भेड़ की कीमत 5000 से 10000 रुपए के बीच होती है.
योजना एक लाख 70 हजार रुपये की है. लेकिन किसानों को अपनी जेब से केवल 17 हजार रुपये खर्च करने होंगे.यानी 1 लाख 53 हजार रुपये उन्हें सरकार की तरफ से फ्री में मिलेंगे.
अगर किसान चाहें, तो योजना का लाभ उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइड https://www.animalhusb.upsdc.gov.in/ ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं.