हर आधे सेकंड में दिया जा रहा है एक लोन, मुद्रा योजना के गजब के आंकड़े

08, April 2025

Pradyumn Thakur

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) छोटे और मझोले उद्यमियों को कर्ज मुहैया कराने के लिए बनाई गई है.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

अब तक इस योजना के तहत 52 करोड़ से अधिक गारंटी फ्री मुद्रा लोन जारी किए जा चुके हैं.

इतने लोगों को मिला गारंटी फ्री लोन

इनकी कुल राशि ₹33 लाख करोड़ से भी ज्यादा है. यह अमाउंट इतना ज्यादा है कि यह 150 से अधिक देशों की कुल जनसंख्या से भी अधिक हो जाती है.

इतना है अमाउंट

ये अमाउंट Amazon इंडिया की इनकम से 130 गुना ज्यादा है. हर आधे सेकंड में एक कर्ज जारी किया जा रहा है.

Amazon इंडिया

इस योजना के तहत हर दिन 900 करोड़ रुपए से अधिक के कर्ज वितरित किए जा रहे हैं.

ये है आंकड़े

यह किसी भी आईपीएल टीम की कीमत से कहीं ज्यादा है. इतना ही नहीं, यह अमाउंट किसी भी 170 देशों की जीडीपी से भी अधिक है.

आईपीएल टीम