08, April 2025
Pradyumn Thakur
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) छोटे और मझोले उद्यमियों को कर्ज मुहैया कराने के लिए बनाई गई है.
अब तक इस योजना के तहत 52 करोड़ से अधिक गारंटी फ्री मुद्रा लोन जारी किए जा चुके हैं.
इनकी कुल राशि ₹33 लाख करोड़ से भी ज्यादा है. यह अमाउंट इतना ज्यादा है कि यह 150 से अधिक देशों की कुल जनसंख्या से भी अधिक हो जाती है.
ये अमाउंट Amazon इंडिया की इनकम से 130 गुना ज्यादा है. हर आधे सेकंड में एक कर्ज जारी किया जा रहा है.
इस योजना के तहत हर दिन 900 करोड़ रुपए से अधिक के कर्ज वितरित किए जा रहे हैं.
यह किसी भी आईपीएल टीम की कीमत से कहीं ज्यादा है. इतना ही नहीं, यह अमाउंट किसी भी 170 देशों की जीडीपी से भी अधिक है.