16 April 2025
Bankatesh kumar
Nilgai
नीलगाय से बिहार-उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश के किसान परेशान हैं. ये मवेशी झुंड में आते हैं कुछ ही घंटों में पूरी फसल को चट कर जाते हैं.
इससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. हालांकि, कई किसान नीलगाय से फसल को बचाने के लिए रात में रखवाली भी करते हैं.
लेकिन इसके बावजूद भी नीलगाय फसलों को बर्बाद कर जाते हैं. ऐसे में आज हम कुछ ऐसे देसी टिप्स बताएंगे, जिसे अपनाने से नीलगाय फसल को बर्बाद नहीं करेंगे.
दरअसल, नीलगाय खुशबू से भी भागते हैं. गांवों में दो ऐसे पेड़ हैं जिनकी खुशबू से नीलगाय दूर भागते हैं.इस पेड़ से किसानों की कमाई भी होती है.
हम जिस पेड़ के नाम बताने जा रहे हैं उसका नाम जामुन है. नीलगाय जामुन की खुशबू से डरता है. ऐसे भी जामुन एक औषधीय फल है.
अगर किसान खेत के पास जामुन का पेड़ लगा देते हैं,तो इसकी खुशबू से नीलगाय खेत के आसपास भी नहीं भटकेंगे.
खास बात यह है कि जामुन बरसात में 80 से 100 रुपये किलो बिकता है. ऐसे में किसानों की कमाई भी होगी.
इसी तरह बेर के पेड़ लगाने से भी किसानों को फायदा होगा. इसकी कांटेदार बनावट के चलते नीलगाय इससे दूरी बनाकर रहते हैं.
अगर आप खेत के चारों ओर पेड़ के पौधे लगा देते हैं. ऐसे में नीलगाय आपकी फसल को बर्बाद नहीं करेगा.