करोड़ों की संपत्ति, इतने का बीमा... दिल्ली की सीएम आतिशी की जानें नेटवर्थ

17 Sep 2024

Pradyumn Thakur

पिछले कई महीनों से देश की राजधानी दिल्ली में राजनीतिक उठापटक के बाद आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया है. केजरीवाल आज अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं और शाम 4:30 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे.

दिल्ली का नया मुख्यमंत्री

atishi

सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद अतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी. वर्तमान में वह ममता बनर्जी के बाद भारत में दूसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी.

तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी

atishi

atishi

आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुनते ही लोगों के बीच उनकी कुल संपत्ति जानने की उत्सुकता बढ़ गई है. ऐसे में आइए जानते हैं कि अतिशी का नेट वर्थ क्या है.

कुल संपत्ति जानने की उत्सुकता

उनके हलफनामे के अनुसार, उनकी संपत्ति का मूल्य 1.41 करोड़ रुपये है, जिसमें कोई देनदारियां नहीं हैं. उनके हलफनामे के अनुसार, उनकी संपत्ति का सकल कुल मूल्य 1,20,12,824 रुपये है, जबकि उनकी संपत्ति की गणना की गई कुल राशि 1,25,12,823 रुपये है.

इतनी है नेटवर्थ

आतिशी के पास नकद 50,000 रुपये और उनके पति के पास 15,000 रुपये हैं, जिससे कुल नकद रकम 65,000 रुपये है. वहीं बैंकों, वित्तीय संस्थानों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में 1,00,87,323 रुपये जमा हैं.

इतना है कैश

एनएसएस, डाक बचत, आदि में कुल 18,60,500 रुपये हैं. वहीं एलआईसी या अन्य बीमा पॉलिसियों में 5,00,000 रुपये हैं.

बीमा में भी है पैसे