29 Mar 2025
Shashank Srivastava
गर्मी शुरू हो चुकी है. इसी के साथ लोग घर को ठंडा रखने के लिए कूलर और एसी को निकालने लगे हैं.
लेकिन AC के साथ एक समस्या बराबर बनी रहती है. वह है गैस लीक की परेशानी. हम आपको इससे निजात पाने के तरीके बताएंगे.
एसी के एयर फिल्टर को नियमित बदलें. गंदा फिल्टर गैस लीक का प्रमुख कारण बन सकता है.
कंडेनसर पाइप में कार्बन और जंग जमा न होने दें. इससे गैस लीक की संभावना और भी बढ़ जाती हैं.
एसी के आस-पास सामान न रखें. ऐसा करने से कूलिंग में रुकावट आती है, जिससे गैस लीक हो सकती है.
एसी की बाहरी यूनिट को छांव में इंस्टॉल करें, सीधी धूप से पाइप में कार्बन जमा हो सकता है.
कॉपर कंडेंसर वाला एसी चुनें, यह जंग और ऑक्सीकरण से बचाता है, जिससे गैस लीक कम होती है.
एसी की नियमित मेंटेनेंस करवाएं. ऐसा करने से गैस लीक की समस्याओं का समय पर समाधान होता है.