19 Oct 2024
Shashank Srivastava
गर्मी का मौसम खत्म होने के कगार पर है. सुबह और शाम हल्की ठंडी महसूस होने लगी है. तापमान में भी धीरे-धीरे गिरावट आ रही है.
ऐसे में हर पल हमारा साथ देने वाले एसी की जरूरत कुछ समय के लिए नहीं पड़ने वाली है. सर्दियों के दौरान एसी केवल धूल खाने के लिए होता है.
लेकिन क्या आपको पता है कि अपने एसी को लंबे समय के लिए छुट्टी देने से पहले उसकी थोड़ी मरम्मत करनी पड़ती है.
ऐसा नहीं करने पर मुमकिन है कि आपकी एसी अगली गर्मी तक आपका साथ छोड़ दे.
ठंडी आने के बाद उसे बंद करने से पहले उसकी सर्विसिंग करानी जरूरी है.
गर्मी के दौरान हम दिन-रात एसी के नीचे बैठे रहते हैं. ऐसे में धूल-मिट्टी के कारण एसी में काफी गंदगी इकठ्ठा हो जाती है.
कूलिंग कॉयल पर लगी गंदगी के कारण एसी में लीकेज होने की संभावना बढ़ जाती है. एक बार लीकेज हो जाने के बाद उसका असर आपके पॉकेट पर पड़ सकता है.
सर्विस करने का सबसे बड़ा फायदा बेहतर ठंड और अच्छी एनर्जी एफिशिएंसी होती है. इसकी मदद से आपको पावर सेविंग भी मिलेगी.
एसी सर्विस के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. सर्विस के दौरान एसी फिल्टर, ब्लोवर फैन, कंट्रोल सिस्टम को लुब्रिकेट जरूर करवाएं.