08 April 2025
Pratik Waghmare
गर्मियों में अच्छी नींद के लिए कमरे का तापमान बहुत जरूरी होता है. सोते वक्त AC को सही तापमान पर सेट करना नींद की क्वालिटी को बेहतर बनाता है.
आमतौर पर 24°C के आसपास का तापमान सोने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है. यह न सिर्फ आरामदायक नींद देता है बल्कि बिजली की खपत भी कम करता है.
24 डिग्री
कुछ लोग सोचते हैं कि AC को 18°C पर सेट करने से कमरा जल्दी ठंडा होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. इससे बिजली ज्यादा खर्च होती है, जबकि ठंडक उतनी ही मिलती है जितनी सामान्य तापमान पर.
18 डिग्री
बेहतर यही है कि आप AC को उसके डिफॉल्ट या सुझाए गए तापमान पर ही रखें ताकि बिजली भी बचे और आराम भी मिले.
टिप
अगर आप चाहें तो डिह्युमिडिफायर का इस्तेमाल और कमरे में सही वेंटिलेशन भी रख सकते हैं, जिससे कमरे में नमी कम होगी और वातावरण और भी आरामदायक बनेगा.
डिह्युमिडिफायर
गर्म कमरे में सोने से नींद बिगड़ती है. AC के साथ सोने से आपको हीट-स्ट्रोक, हीट एग्जॉश्शन और डिहाइड्रेशन जैसी गर्मी से जुड़ी समस्याओं से भी बचाव मिलता है.
AC का फायदा
बहुत गर्म या बहुत ठंडा कमरा दोनों ही नींद में खलल डाल सकते हैं. ज्यादा गर्मी से बेचैनी, पसीना और बार-बार नींद टूटना हो सकता है, जबकि ज्यादा ठंड से नींद जल्दी नहीं आती और नींद की क्वालिटी भी गिरती है.
बैलेंस जरूरी
स्मार्ट AC आजकल मोबाइल से कंट्रोल किए जा सकते हैं. आप चाहें तो सोने से पहले कमरे को ठंडा कर लें और फिर सुबह उठने के समय तापमान थोड़ा बढ़ा सकते हैं. साथ ही, AC का नियमित मेंटेनेंस, जैसे कि फिल्टर की सफाई और अच्छी इंसुलेशन, इसकी एफिशिएंसी और बिजली बचत दोनों में मदद करता है.
स्मार्ट AC