फरवरी में इस कंपनी की एयरलाइन रही सबसे पंक्चुअल, डीजीसीए के आंकड़ों में खुलासा

26  March 2025

Vinayak singh

एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के आंकड़ों से पता चलता है कि इंडिगो लगातार तीसरे महीने, फरवरी 2025 में भारत की सबसे पंक्चुअल एयरलाइन रही.

इंडिगो सबसे पंक्चुअल

इंडिगो ने चार प्रमुख मेट्रो एयरपोर्ट - नई दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई पर 80.2 फीसदी समय पर उड़ान भरी. यह सबसे अधिक ऑन-टाइम उड़ान भरने वाली एयरलाइन रही.

80.2 फीसदी समय पर उड़ान

इंडिगो के बाद आकाश एयर और एयर इंडिया ग्रुप क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे, जबकि स्पाइसजेट चौथे स्थान पर रही.

इंडिगो के बाद इनका स्थान

दिसंबर और जनवरी में घने कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी हुई. हालांकि फरवरी में प्रदर्शन में सुधार हुआ, और एयरलाइंस ने 2-5 फीसदी बेहतर प्रदर्शन किया.

कोहरे के कारण उड़ानों में देरी

पिछले साल की तुलना में 11 फीसदी अधिक यात्रियों ने हवाई यात्रा की. फरवरी 2025 में 14.04 मिलियन यात्री एयर ट्रैवल कर चुके थे. हालांकि, जनवरी में यह संख्या 14.61 मिलियन थी, यानी फरवरी में मामूली गिरावट आई.

घरेलू एयर ट्रैफिक में बढ़ोतरी

फरवरी 2025 में भारतीय एयरलाइंस को कुल 821 शिकायतें मिलीं. जबकि फरवरी 2024 में 791 शिकायतें थीं, यानी इस बार थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई.

शिकायतों में बढ़ोतरी

DGCA के आंकड़ों के अनुसार, 18,717 यात्रियों की उड़ानें रद्द हुईं. इसके लिए एयरलाइंस ने यात्रियों को 24.86 लाख रुपये का मुआवजा दिया. वहीं, 82,506 यात्रियों को उड़ानों में देरी का सामना करना पड़ा.

24.86 लाख का मुआवजा