18 March 2025
Bankatesh kumar
गर्मी के मौसम आते ही मार्केट में नींबू की डिमांड बढ़ गई है. इसके चलते इसकी कीमतों में बढ़ोतरी होती है. ऐसे में गर्मी नींबू किसानों के लिए कमाई करने का अच्छा मौसम होता है.
नींबू की डिमांड
अगर आप किसान हैं और आपके बाग या किचन गार्डन में नींबू के पेड़ में क्वालिटी के फल नहीं आए हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करें.
टिप्स को फॉलो करें
दरअसल, कई बार नींबू के पौधों की ग्रोथ कम हो जाती है. इससे फल आना भी रूक जाते हैं. लेकिन जैविक उत्पाद बायोजाइम का इस्तेमाल कर आप उपज बढ़ा सकते हैं.
जैविक उत्पाद बायोजाइम
बायोजाइम एक नेचुरल प्रोडक्ट है. इसे को नींबू की जड़ में डालने से फल और फूल दोनों की पैदावार बढ़ जाती है.
पैदावार बढ़ जाती है
क्योंकि पौधों का विकास तेजी से होता है. इससे नींबू के पौधे फलों से लद जाते हैं. साथ ही नींबू में रस भी ज्यादा आता है. इससे मार्केट में किसान को नींबू की कीमत ज्यादा मिलेगी.
नींबू में रस भी ज्यादा
बायोजाइम में एस्कोफिलम नोडोसम, प्रोटीन, खनिज लवण,कार्बोहाइड्रेट और विटामिन जैसे कई जरूरी तत्व पाए जाते हैं, जो नींबू के आकार को बढ़ाने में मदद करते हैं.
नींबू के आकार
नींबू के पौधे में बायोजाइम डालने के लिए 1 लीटर ताजे पानी में 1 चम्मच बायोजाइम अच्छी तरह मिलाएं. फिर पौधे की जड़ के पास हल्की गुड़ाई करें.
1 लीटर ताजे पानी
इसके बाद इस लिक्विड फर्टिलाइजर को डाल दें. इसे महीने में सिर्फ एक बार इस्तेमाल करें. इससे नींबू का पौधा जल्दी बढ़ेगा और भरपूर फल देगा.
लिक्विड फर्टिलाइजर
इसलिए, नींबू के पौधों में बायोजाइम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इससे नींबू की उपज बढ़ जाएगी.
नींबू की उपज बढ़ जाएगी