दही के साथ मिलाकर जड़ में डालें ये चीज, गर्मी में भी फूलों से लद जाएगा गुलाब का पौधा

30 March 2025

Bankatesh kumar

 गर्मी का आगमन हो चुका है.  सुबह के 10 बजते ही झुलसा देने वाली गर्म हवाएं चल रही हैं. इससे पेड़-पौधे खास कर गुलाब के फूल मुरझाने लगे हैं.

 गुलाब के फूल

गर्म हवाएं चलने के चलते बिहार-उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में फूल की खेती करने वाले किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं. क्योंकि गर्मी से फूल के उत्पादन पर असर पड़ रहा है.

फूल के उत्पादन

लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि घरेलू नुस्खे को अपनाकर किसान इस तपती गर्मी में भी गुलाब की फसल को बचा सकते हैं.

 गुलाब की फसल

फूलों पर गर्म हवाओं का असर न के बराबर होगा. बस इसके लिए किसानों को नीचे बताए गए घरेलू मुस्खे को अपनाना होगा.

गर्म हवाओं का असर

एक्सपर्ट का कहना है कि अप्रैल महीने से गर्मी का प्रचंड रूप और बढ़ जाएगा. ऐसे में किसानों को गुलाब की फसल की अच्छी तरह से देखरेख करनी चाहिए, ताकि पौधे हरे-भरे रहें.

अच्छी तरह से देखरेख

ऐसे तो मार्केट में कई तरह के रासायनिक फर्टिलाइजर मिलते हैं, लेकिन इनके इस्तेमाल से पौधों को नुकसान पहुंच सकता है.

 रासायनिक फर्टिलाइजर 

ऐसे में किसान गर्मी से गुलाब के पौधों को बचाने के लिए घर पर ही ठंडे लिक्विड खाद तैयार कर सकते हैं. ये  लिक्विड खाद गर्मी के मौसम में ज्यादा फायदेमंद होते हैं.

लिक्विड खाद

घर पर लिक्विड खाद बनाने के लिए  2 लीटर पानी में दही, गुड़, हल्दी और गाय का गोबर मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें और करीब 12 घंटे के लिए ड्रम में भरखकर रखें.

 हल्दी और गाय का गोबर

इसके बाद तैयार मिश्रण को हफ्ते में 2 बार गुलाब के खेत में छिड़काव करें. इससे पौधों को भरपूर मात्रा में पोषक तत्व मिलेंगे और गर्मी में भी वे फूलों से लदे रहेंगे.

 फूलों से लदे रहेंगे