सिर्फ डॉलर ही नहीं, इन करेंसी में भी होता है व्यापार, जानिए किसका है दबदबा

14 Oct 2024

vinayak singh

डॉलर के बाद सबसे ज्यादा व्यापार यूरो में होता है. यूरो में दैनिक लेनदेन 93.3 बिलियन डॉलर का है.

यूरो

यूरो के बाद दूसरे नंबर पर जापानी मुद्रा येन है. येन में दैनिक लेनदेन की बात करें तो यह 45.5 बिलियन डॉलर का है.

येन

अमेरिकी डॉलर के बाद सबसे ज्यादा व्यापार के मामले में कनाडाई डॉलर तीसरे नंबर पर है. कनाडाई डॉलर में दैनिक लेनदेन 42.7 बिलियन डॉलर का है.

कनाडाई डॉलर 

ऑस्ट्रेलियाई डॉलर भी एक प्रमुख मुद्रा है, इसमें दैनिक व्यापार 30.0 बिलियन डॉलर का होता है.

ऑस्ट्रेलियाई डॉलर

मैक्सिकन पेसो भी दुनिया की मशहूर मुद्रा है. इसमें हर दिन 25.6 बिलियन डॉलर का व्यापार होता है.

मैक्सिकन पेसो

स्विस फ्रैंक का नंबर पेसो के बाद आता है. इसमें दैनिक लेनदेन 18.6 बिलियन डॉलर का है.

स्विस फ्रैंक

दुनिया के व्यापार में हांगकांग डॉलर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसमें दैनिक लेनदेन 15.7 बिलियन डॉलर का होता है.

हांगकांग डॉलर

भारत के पड़ोसी देश चीन की मुद्रा युआन भी दुनिया में बहुत प्रसिद्ध है. दैनिक लेनदेन में इसका हिस्सा 10.6 बिलियन डॉलर का है.

युआन