12 Apr 2025
Shashank Srivastava
भारत ही नहीं, दुनिया में YouTube एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जिसे बड़े स्तर पर हो रोज इस्तेमाल किया जाता है.
हर रोज YouTube पर लाखों वीडियो अपलोड किए जाते हैं. वहीं इन्हें देखने वालों की संख्या भी करोड़ों में है. बड़े स्तर पर इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है.
कई लोग YouTube का इस्तेमाल बतौर नौकरी की तरह भी करते हैं. यानी वह YouTube पर वीडियो डालकर पैसे भी कमाते हैं. ऐसे में सवाल उठता है यह कैसे होता है.
सवाल उठता है कि YouTube से पैसे कमाने के लिए कितने व्यूज और कितने सब्सक्राइबर का होना जरूरी है. आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे.
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने YouTube चैनल को मोनेटाइज करना होगा. इसके लिए आपको YouTube के कुछ शर्तों को पूरा करना होगा.
आपके पास कम से कम 500 या 1000 सब्सक्राइबर (लॉन्ग फॉर्मेट) का होना जरूरी है. वहीं अगर आप शॉर्ट्स बनाते हैं तो पिछले 90 दिन में 3 मिलियन व्यूज होने चाहिए.
इन शर्तों के बाद अगर आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है तब अगला कदम है कि आप किस रीजन के हैं. यानी अमेरिका और यूरोपीय देशों के मुकाबले YouTube भारत में कम पैसे देता है.
YouTube कई फैक्टर के आधार पर पेमेंट करता है. जैसे आपका कंटेंट, सब्सक्राइबर्स, टॉपिक, भाषा और रीजन. इनके आधार पर ही YouTube पैसों का भुगतान करता है.
फैक्टर्स के अलावा, विषय भी काफी अहम होता है. अगर आप टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, गैजेट्स, सॉफ्टवेयर जैसे विषयों पर वीडियो बनाते हैं तब YouTube अधिक पैसे दे सकता है.