अगर नहीं दिया ध्यान तो एयर प्यूरीफायर से हो सकता है भारी नुकसान!

19 Nov 2024

Shashank Srivastava

दिल्ली NCR सहित देश के कई राज्यों में सर्दी के दौरान प्रदूषण की भारी समस्या होती है. 

देश में फैल रहा प्रदूषण

प्रदूषण का असर इतना ज्यादा हो जाता है कि सरकार को स्कूल सहित कॉलेज और ऑफिस को भी बंद करने के निर्देश देने पड़ते हैं.

भयानक प्रदूषण स्तर

ऐसा ही कुछ इस समय भी हो रहा है. भारी प्रदूषण के कारण लोगों को तमाम बीमारी हो सकती है.

प्रदूषण से हो सकते हैं बीमार

इसी से बचने के लिए कई एक्सपर्ट और डॉक्टर्स ऑफिस या घरों में एयर प्यूरीफायर लगाने की सलाह देते हैं.

एयर प्यूरीफायर की सलाह

लेकिन क्या आपको पता है कि एयर प्यूरिफायर आपके लिए जितना फायदेमंद होता है, ध्यान नहीं देने पर आपको उतना ही नुकसान भी पहुंचा सकता है.

इससे नुकसान भी हो सकता है

चूंकि, एयर प्यूरिफायर दिनभर चलता है. इसी कारण उसके फिल्टर को समय-समय पर साफ करना पड़ता है.

किस बात का ध्यान दें?

समय पर अगर एयर प्यूरीफायर की सफाई नहीं हुई तो संभव है कि हवा साफ करने के बदले रूम के वातावरण को और प्रदूषित कर दे.

खराब हो सकती है हवा

कुछ कंपनियां एयर प्यूरीफायर में नोटिफिकेशन की सुविधा देते हैं. उसकी मदद से जब भी आपके एयर प्यूरिफायर के फिल्टर को सफाई की जरूरत होगी, वो बता देगा.

फिल्टर साफ करने का नोटिफिकेशन

क्योंकि एयर प्यूरीफायर को दिन-रात चलना पड़ता है ऐसे में आपके घर की बिजली बिल में भी काफी हद तक बढ़ोतरी हो सकती है.

बिजली बिल