AK-47 और AK-56 में कौन है ज्यादा पावरफुल

23 Apr 2025

Vinayak singh

AK-47

AK-47 पूरी दुनिया में फेमस फायर गन है. यह गैस से चलने वाली 7.62×39 मिमी असॉल्ट राइफल है, जिसे पहली बार 1949 में सोवियत यूनियन ने बनाया था.

इसका ऑफिशियल नाम Avtomat Kalashnikov है. Avtomat का मतलब है ऑटोमैटिक और Kalashnikov इसका नाम है.

क्या है पूरा नाम

AK-56 एक चीनी असॉल्ट राइफल है जिसे 1956 में सोवियत यूनियन द्वारा बनाए गए AK-47 से लाइसेंस लेकर बनाया गया है. AK-47 की तरह ही यह भी 7.62×39 मिमी की ऑटोमैटिक राइफल है.

AK-56

दोनों के बीच मुख्य अंतर यह है कि AK-47 के हुड का फ्रंट साइड थोड़ा खुला होता है जबकि AK-56 के हुड का फ्रंट साइड पूरी तरह बंद होता है.

अंतर

AK-56 का वजन 3.8 किलोग्राम है, जबकि AK-47 का वजन थोड़ा अधिक होकर 4.3 किलोग्राम होता है. वजन के मामले में AK-56 हल्की है.

वजन

दोनों गनों में 7.62 मिमी की गोली का इस्तेमाल होता है और दोनों में 30 राउंड फीड सिस्टम होता है, जिसमें एक मैगजीन में 30 गोलियां आती हैं.

गोली और राउंड

AK-56 के कुछ वर्जनों में फोल्डिंग स्पाइक बेयोनट दिया जाता है, जबकि AK-47 में डिटैचेबल नाइफ बेयोनट होता है. इसके अलावा देखने में दोनों में खास अंतर नहीं दिखाई देता.

कुछ खास बातें