08 Apr 2025
Shashank Srivastava
प्रतिकात्मक तस्वीरें
भारत में बड़े स्तर पर फिल्मों का निर्माण होता है. हर साल यहां पर सैंकड़ों फिल्में बनती हैं और उन्हें बड़े स्तर पर देखा भी जाता है.
उसी कड़ी में अब अल्लू अर्जुन की फिल्म जिसका नाम A6 हो सकता है, इसको लेकर रिपोर्ट आ रही है कि यह भारतीय सिनेमा की दूसरी सबसे महंगी फिल्म बन सकती है.
तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी अनुमानित लागत तकरीबन 800 करोड़ रुपये है. इसी आधार पर यह भारत की सबसे महंगी फिल्मों की सूची में शामिल हो सकती है.
फिल्म की लागत इतनी अधिक होने के बावजूद निर्माताओं का मानना है कि इसका मूल्यांकन अपनी जगह पर बिल्कुल सही है.
फिल्ममेकर्स का मानना है कि यह फिल्म खास हाई टेक-तकनीक और हाई क्वालिटी वीएफएक्स के साथ बनाई जाने वाली है. इन्हीं चीजों के कारण इसकी कीमत ज्यादा होगी.
बजट से अलग, फिल्म की कहानी और निर्देशन पर भी काफी ध्यान दिया गया है. इससे दर्शकों का एक्सपीरिएंस और भी मजेदार किया जा सकेगा.
इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन के साथ-साथ कई बड़े अभिनेता भी नजर आने वाले हैं. वहीं फिल्म का डायरेक्शन शाहरुख की जवान बनाने वाले एटली करेंगे.
इस फिल्म को लेकर दर्शक सहित फिल्म मेकर्स के बीच काफी उत्साह है. इससे भारतीय सिनेमा में नई मिसाल स्थापित हो सकती है.
वर्तमान में इस फिल्म का निर्माण जोरों पर है और इसके रिलीज़ के बाद यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक अहम पीस के रूप में शामिल हो सकती है.