22 Feb 2025
Bankatesh kumar
27 Feb 2025
Vivek Singh
नमिता ने हाल ही में एक शानदार नया घर खरीदा, जो उनके लिए एक बड़ा और खास पल था. उन्होंने अपने नए घर की झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की और अपनी खुशी जाहिर की.
boAt के को-फाउंडर और Shark Tank के जज अमन गुप्ता, नमिता के नए घर में आने वाले पहले मेहमान बने. जो दिखाता है कि उनकी प्रोफेशनल बॉन्डिंग अब एक सच्ची दोस्ती में बदल चुकी है.
नमिता ने अमन के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें वह ग्रीन और व्हाइट स्ट्राइप वाली ड्रेस में दिखीं, जबकि अमन ने डेनिम और हुडी पहन रखी थी. उन्होंने इस खास मुलाकात का जश्न मनाया.
नमिता ने अपनी पोस्ट में अमन की शाहरुख खान के लिए दीवानगी का जिक्र किया और उनके लिए SRK का एक गाना भी डेडिकेट किया. फैंस को यह मजेदार पल काफी पसंद आया.
अमन की पत्नी पिया गुप्ता ने नमिता की पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें नए घर की बधाई दी. उन्होंने लिखा कि अमन ने इसे ‘रॉयल्टी के लायक’ बताया है. नमिता ने प्यार भरे अंदाज में पिया को जल्द आने का न्योता दिया.
नमिता और अमन, Shark Tank India के पहले सीजन से ही शो का हिस्सा हैं. दिसंबर 2021 में शुरू हुए इस शो ने भारत में एंटरप्रेन्योरशिप को नया आयाम दिया है.
नमिता और अमन की मस्तीभरी नोकझोंक शो की हाइलाइट बन चुकी है. दोनों की दोस्ती और मजाक-मस्ती को दर्शक खूब पसंद करते हैं.
हाल ही में एक एपिसोड में, नमिता ने चंद सेकंड में एक बड़ी डील फाइनल कर दी. इसे देखकर अमन ने मजाकिया अंदाज में उन्हें "असली शार्क" कहा और उनकी बिजनेस समझ की तारीफ की.
ईरान में तेहरान, इस्फहान और शिराज जैसे ऐतिहासिक स्थल हैं. यहां की फारसी वास्तुकला, रेगिस्तानी विरासत और केश्म द्वीप की प्राकृतिक सुंदरता भारतीय यात्रियों के लिए एक अनोखा अनुभव प्रदान करती है.