गृह प्रवेश से डर रहा था अंबानी परिवार, एंटीलिया में था किस बात खौफ?

04 Nov 2024

Soma Roy

मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर शख्‍स हैं. उनकी और उनके परिवार की गिनती दुनिया के रसूखदार लोगों में होती है.

रसूखदार लोगों में शामिल 

अंबानी परिवार अपनी दौलत के अलावा दान-पुण्‍य और पूजा-पाठ के लिए भी जाने जाते हैं. यहीं वजह है कि अपने घर एंटीलिया में शिफ्ट होने को लेकर भी उन्‍होंने महापूजा कराई थी.

धर्म में आस्‍था 

अंबानी का आलीशान घर एंटीलिया नवंबर 2010 में बनकर तैयार हो गया था, लेकिन इसके बावजूद अंबानी फैमिली इसमें शिफ्ट नहीं हुई थी. उन्‍हें यहां मौजूद वास्‍तु दोष का डर सता रहा था.

वास्‍तु दोष का डर 

अंबानी परिवार को डर था कि कहीं घर में मौजूद वास्‍तु दोस्‍त उनके लिए बुरा समय न ले आए, इसी से बचने के लिए उन्‍होंने पूजा पाठ का सहारा लिया. 

पूजा-पाठ का सहारा 

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एंटीलिया में वास्‍तु दोष था, जिसे खत्‍म करने के लिए अंबानी परिवार ने लगभग 50 पुजारियों को बिठाकर धार्मिक अनुष्‍ठान कराया था.

50 पुजारियों ने की पूजा 

अंबानी परिवार ने  इसके लिए 10 दिनों की गृह प्रवेश पूजा का आयोजन कराया था. माना जाता है कि इसी से एंटीलिया में मौजूद वास्तु दोषों को दूर करने के उपाय किए गए. 

10 दिनों का  गृह प्रवेश

इस विशेष अनुष्‍ठान का नेतृत्व अंबानी परिवार के प्रमुख पुजारी रमेश ओझा ने किया था. उनके मार्गदर्शन का दूसरे पंडितों ने पालन किया था. 

परिवार के पूजारी हुए शामिल 

एंटीलिया 27 मंजिल का आलीशान टावर है, जिसकी डिजाइन सूर्य और कमल को ध्यान में रखकर  तैयार की गई है.

27 मंजिल का है टावर 

एंटीलिया का नाम 15वीं सदी में मौजूद एक आइलैंड के नाम पर रखा गया था, उस दौरान वह द्वीप काफी मशहूर था.

आइलैंड पर आधारित नाम