3 April 2025
vivek singh
अमेरिका ने हाल ही में रेसिप्रोकल टैरिफ नीति लागू की है, जिसमें विभिन्न देशों पर अलग-अलग दरों पर टैरिफ लगाया गया है. इस नीति के तहत, कुछ देशों पर सबसे कम टैक्स लगाया गया है, जिससे उनके लिए अमेरिकी बाजार में व्यापार करना आसान रहेगा.
अमेरिका ने 10% टैरिफ कई देशों पर लगाया है, इसमें यूनाइटेड किंगडम, ब्राजील, सिंगापुर, चिली, ऑस्ट्रेलिया, तुर्की, कोलंबिया, जमैका, पराग्वे, लेबनान, तंजानिया, जॉर्जिया, सेनेगल, अजरबैजान, अल्बानिया, अर्मेनिया, नेपाल, सिंट मार्टेन, गाबोन, कुवैत, टोगो, सूरीनाम और बेलीज शामिल हैं.
सबसे कम टैरिफ (10%) वाले देश
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो और कैमरून उन देशों में शामिल हैं, जिन पर अमेरिका ने 11% का टैरिफ लगाया है. यह दर अन्य देशों की तुलना में कम है, जिससे इन देशों से आने वाले प्रोडक्ट पर अमेरिका में ज्यादा महंगा टैक्स नहीं देना होगा.
11% टैरिफ वाले देश
अमेरिका ने मोजाम्बिक से इंपोर्ट होनें वाले प्रोडक्ट पर केवल 16% टैरिफ लगाया है. यह दर कई अन्य देशों की तुलना में कम है, जिससे मोजाम्बिक के व्यापारियों को अमेरिकी बाजार में कंपटीशन में मदद मिलेगी.
मोजाम्बिक को 16% टैरिफ का लाभ
इजराइल, फिलीपींस और जाम्बिया को अमेरिका ने 17% टैरिफ कैटेगरी में रखा है. इससे इन देशों से अमेरिका में निर्यात होने वाले प्रोडक्ट की कीमत पर सीमित प्रभाव पड़ेगा, जिससे व्यापारिक संबंध बेहतर हो सकते हैं.
17% टैरिफ वाले देश
जापान और मलेशिया पर अमेरिका ने 24% टैरिफ लगाया है, जो कई अन्य देशों से कम है. इससे इन देशों के प्रोडक्ट को अमेरिकी बाजार में कंपटीशन में लाभ मिलेगा.
जापान और मलेशिया को 24% टैरिफ
दक्षिण कोरिया पर 25% का टैरिफ लगाया गया है, जो कई अन्य एशियाई देशों की तुलना में कम है. यह अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच व्यापारिक संबंधों को बैलेंस करने का एक कदम हो सकता है.
दक्षिण कोरिया को 25% टैरिफ में रखा गया
अमेरिका ने भारत पर 26% टैरिफ लगाया है, जिससे भारतीय प्रोडक्ट की अमेरिकी बाजार में कीमतों पर हल्का असर पड़ सकता है. हालांकि, अन्य देशों की तुलना में यह दर अपेक्षाकृत कम है, जिससे भारत का निर्यात प्रभावित नहीं होगा.
भारत पर 26% टैरिफ लागू