22 Oct 2024
Vinayak singh
अमेरिका के सबसे अमीर शहरों में पहला स्थान न्यूयॉर्क सिटी का है. न्यूयॉर्क सिटी में करीब 3.5 लाख करोड़पति और 60 अरबपति रहते हैं.
अमेरिका का दूसरा सबसे अमीर शहर कैलिफोर्निया है. कैलिफ़ोर्निया में 3 लाख से ज्यादा करोड़पति और 68 अरबपति रहते हैं.
लॉस एंजिलिस इस सूची में तीसरे नंबर पर आता है. लॉस एंजिलिस में करीब 2.12 लाख करोड़पति और 43 अरबपति रहते हैं.
शिकागो इस सूची में चौथे नंबर पर है. शिकागो में करीब 1.20 लाख करोड़पति और 24 अरबपति रहते हैं.
ह्यूस्टन इस सूची में पांचवे नंबर पर है. यहां 90 हजार से ज्यादा करोड़पति और 18 अरबपति रहते हैं.
ह्यूस्टन के बाद अगला नंबर डलास का है. डलास में 68 हजार से ज्यादा करोड़पति और 15 अरबपति हैं.
सिएटल वाशिंगटन राज्य का एक प्रमुख शहर है. यहां 54 हजार से ज्यादा करोड़पति और 11 अरबपति रहते हैं.
सिएटल के बाद बोस्टन का नंबर आता है. बोस्टन में 42 हजार से ज्यादा करोड़पति और 8 अरबपति रहते हैं.
बोस्टन के बाद अगला नंबर मियामी का है. मियामी में 35 हजार से ज्यादा करोड़पति और 15 अरबपति रहते हैं.