22 Feb 2025

Bankatesh kumar

10 लाख में लांच हुई भारतीय व्हिस्की, पीपे में रखी थी 15 साल

26 Feb 2025

Satish Vishwakarma

यह व्हिस्की 15 साल पुरानी है, जो भारत में अब तक की सबसे पुरानी सिंगल माल्ट व्हिस्की मानी जा रही है.

15 साल है पुरानी

इसे पहले 8 साल तक यूरोप के विशेष शेरी कास्क में रखा गया, जिससे इसका स्वाद समृद्ध और अनोखा बना. इसके बाद 7 साल तक इसे अमेरिका के एक्स-बोर्बन पीपे में परिपक्व किया गया.   

 कैसे बनी?  

इसका फ्लेवर बेहद समृद्ध और जटिल है, जो इसे खास बनाता है.

 फ्लेवर  

Amrut Distillers ने इसे लॉन्च किया है. यह अब तक की सबसे पुरानी और दुर्लभ भारतीय सिंगल माल्ट व्हिस्की मानी जा रही है.   

 किसने लॉन्च किया?  

Amrut कंपनी भारतीय सिंगल माल्ट व्हिस्की को ग्लोबल लेवल पर पहचान दिलाने में अग्रणी रही है.   

 दुनियाभर में पहचान  

भारत में इसकी कीमत लगभग 10.50 लाख रुपये रखी गई है.   

 कीमत  

Amrut इस साल अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रही है, और इसी खास मौके पर इस व्हिस्की को लॉन्च किया गया है.

75वीं वर्षगांठ पर लॉन्च  

भारत में प्रीमियम व्हिस्की की मांग लगातार बढ़ रही है, और यह एक नया लक्जरी ऑप्शन पेश करता है. 

भारत में प्रीमियम व्हिस्की की बढ़ती मांग