29 March 2025
Satish Vishwakarma
Amrut Peated Cask Strength को World Whiskies Awards 2025 में Best Indian Single Malt का खिताब मिला है.
इसे हाई-प्रूफ, पीटेड सिंगल माल्ट है, जिसे स्कॉटिश जौ से तैयार कर बैंगलोर की जलवायु में परिपक्व किया जाता है.
क्या है खास?
यह बिना फिल्टर की गई, शुद्ध और दमदार व्हिस्की है, जो असली फ्लेवर के साथ आती है.
कास्क स्ट्रेंथ व्हिस्की
इसका स्वाद स्मोकी पीट, चारकोल ओक, डार्क कोकोआ, साइट्रस और मसालेदार मिठास है. साथ ही इसकी खुशबू भुने हुए मेवे, सूखे फल, एस्प्रेसो और लंबा स्मोकी फिनिश है.
खुशबू और स्वाद
Amrut Peated Cask Strength अपने स्मोकी और बोल्ड फ्लेवर के लिए जानी जाती है. यह बिना किसी मिलावट के कास्क स्ट्रेंथ में बोतलबंद की जाती है, जिससे इसका असली स्वाद बरकरार रहता है.
क्यों खास है यह व्हिस्की?
Amrut भारतीय व्हिस्की को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले प्रमुख ब्रांड्स में से एक है.
भारतीय सिंगल माल्ट की पहचान
इस जीत से साबित हुआ कि भारतीय व्हिस्की भी ग्लोबल लेवल पर बेहतरीन मानी जा रही है.
अवॉर्ड का महत्व
1976 में जेएन राव जगदाले का निधन हो गया. उनके बाद उनके बेटे नीलकंठ राव जगदाले ने कंपनी की कमान संभाली थी.
कंपनी के बारे में