ये अरबपति अपनी बीवी से करते हैं प्यार, खुल्‍लम-खुल्‍ला करते हैं इजहार

13 Jan 2024

Soma Roy

लार्सन एंड टूब्रो यानी L&Tके चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन ने हाल ही में कर्मचारियों के साथ एक बातचीत में हफ्ते में 90 घंटे काम करने की वकालत की थी.

90 घंटे काम की वकालत 

उन्होंने कहा कि अगर संभव हो तो वे रविवार को भी काम करवाएंगे. साथ ही कहा था कि "आप अपनी पत्नी को कितना देख सकते हैं." उनके इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.

सोशल मीडिया पर  मचा बवाल 

एसएन सुब्रमण्यन के इस बयान का जहां कर्मचारी विरोध कर रहे हैं, वहीं कई दिग्‍गज अरबपतियों ने भी इस पर टिप्‍पणी की है. उन्‍होंने अपनी बीवी को निहारने वाली बात पर मजाकिया अंदाज में जवाब भी दिया.

अरबपतियों ने की टिप्‍पणी 

औद्योगिक दिग्गज आनंद महिंद्रा समेत दूसरे अरबपतियों ने भी मजाकिया अंदाज में खुल्‍लम-खुल्‍ला प्‍यार का इजहार किया. उन्‍होंने कहा, "मेरी पत्नी शानदार है. मुझे उन्‍हें देखना  पसंद है."

आनंद महिंद्रा ने किया मजाक 

आनंद महिंद्रा ने यह भी कहा कि बहस गलत दिशा में जा रही है. ध्यान कार्य की गुणवत्ता पर होना चाहिए, न कि मात्रा पर.

गुणवत्‍ता पर हो फोकस 

अरबपति ने कहा कि "अगर आप घर पर समय नहीं बिता रहे हैं, अगर आप दोस्तों के साथ समय नहीं बिता रहे हैं, अगर आप पढ़ नहीं रहे हैं, तो आप निर्णय लेने में सही इनपुट कैसे लाएंगे?"

समय बिताना भी जरूरी 

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने भी महिंद्रा के विचारों का  समर्थन किया.

अदार पूनावाला भी सपोर्ट  में उतरे 

उन्‍होंने एक्‍स पर पोस्‍ट करके लिखा, मेरी पत्‍नी सोचती हैं कि मैं शानदार हूं, वह रविवार को मुझे देखना पसंद करती हैं. 

पत्‍नी के खोले सीक्रेट 

पिछले महीने, अरबपति गौतम अडानी ने भी वर्क लाइफ बैलेंस की बात कही थी. उन्‍होंने कहा था कि यह एक व्यक्तिगत विकल्प है.

गौतम अडानी ने भी कही थी  ये बात