10 Ian 2025

Tejaswita Upadhyay

जनवरी में ये शेयर देगा दमदार मुनाफा, मौका ना चूकें

Anand Rathi Investment Services ने अपने "Pick of the Month" के लिए JINDWORLD को चुना है. कंपनी के शेयरों में हाल ही में तेज़ी देखने को मिली है, जिससे मार्केट एक्सपर्ट ने इसपर दांव लगाया है.

नए ट्रेंड में  JINDWORLD का नाम

JINDWORLD ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण consolidation pattern तोड़ा है. Bollinger Band की अपर लाइन को पार करने के साथ साप्ताहिक MACD में बुलिश क्रॉसओवर ने आगे बढ़ने के संकेत दिए हैं.

बुलिश सिग्नल और  तकनीकी संकेत

ब्रोकरेज फर्म ने JINDWORLD के लिए टारगेट प्राइस 485 रुपये तय किया है. मौजूदा प्राइस 437 रुपये होने के कारण, इसमें 11.75 फीसदी का अपसाइड पोटेंशियल बताया गया है.

टारगेट प्राइस  क्या रखा?

Anand Rathi ने निवेशकों को ₹430-₹438 की प्राइस रेंज में खरीदारी करने की सलाह दी है. यह रणनीति आने वाले दिनों में संभावित प्रॉफिट को बढ़ाने में मदद कर सकती है.

लॉन्ग पोजीशन  की सलाह

जोखिम कम करने के लिए, ₹409 के स्तर पर stop-loss सेट करने की सलाह दी गई है. यह दैनिक क्लोजिंग आधार पर लागू होगा, जिससे नुकसान को नियंत्रित किया जा सके.

जोखिम प्रबंधन  की योजना

यह निवेश रणनीति एक महीने के समयावधि के लिए बनाई गई है. शेयर के चार्ट पर दिखाया गया बुलिश ट्रेंड निवेशकों को आकर्षित कर रहा है.

टाइमफ्रेम और  प्राइस मूवमेंट

JINDWORLD का चार्ट Bollinger Band और MACD के सिग्नल के साथ एक स्थिर गति में दिखाई दे रहा है. यह संकेत देता है कि अपट्रेंड जारी रह सकता है.

तकनीकी चार्ट से  मिले संकेत

शेयर ने हाल के महीनों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ा है. यह शेयर अपने पिछले स्तरों से ऊपर उठता हुआ दिख रहा है.

पिछले प्रदर्शन  पर नजर

Anand Rathi का यह सुझाव उन निवेशकों के लिए है जो अल्पकालिक लाभ की तलाश में हैं. निवेशकों को सुझाई गई प्राइस रेंज और जोखिम प्रबंधन के अनुसार योजना बनानी चाहिए.

निवेशकों के  लिए संदेश