6 Sep 2024
Pradyumn Thakur
अनंत अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई के लालबागचा राजा को 20 किलो का सोने का मुकुट भेंट किया है.
लालबागचा राजा का पहला लुक 5 सितंबर को जारी किया गया. भगवान गणेश लालबागचा के सिंहासन पर सोने का मुकुट पहने बैठे हुए देखा जा सकता है.
इस भव्य सोने के मुकुट को बनाने में दो महीने से अधिक का समय लगा. मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी पिछले 15 सालों से लालबाग के राजा से जुड़े हुए हैं.
गणेश चतुर्थी समारोह में सार्वजनिक रूप से उपस्थित होने के अलावा, वह लालबागचा राजा की अलग-अलग कार्यक्रम में भी शामिल रहते हैं.
कोविड-19 महामारी के दौरान वित्तीय सहायता के रूप में लालबाग समिति को 24 डायलिसिस मशीनें दान की थी.
अनंत अंबानी को लालबागचा राजा समिति का कार्यकारी सलाहकार भी नियुक्त किया गया है.
हमेशा की तरह इस वर्ष भी लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल शनिवार, 7 सितंबर 2024 से मंगलवार, 17 सितंबर 2024 तक लालबागचा राजा का गणेश उत्सव मना रहा है.