26 Aug 2024
Shashank Srivastava
हाल ही में सेबी ने अनिल अंबानी पर 25 करोड़ रुपये का जर्माना लगा दिया. साथ ही अंबानी को पूंजी बाजार से 5 साल के लिए प्रतिबंधित भी कर दिया गया है.
सेबी ने कहा अंबानी रिलायंस होम फाइनेंस से फंड्स की हेर-फेर करने के उद्देश्य से स्कीम बनाए थे.
2002 में धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद 2005 और 2006 के बीच दोनों भाइयों में बिजनेस और प्रॉपर्टी का बंटवारा हो गया.
बंटवारे के वक्त अनिल अंबानी के पास उनके बड़े भाई मुकेश अंबानी से भी ज्यादा संपत्ति थी, लेकिन अनिल के कुछ फैसलों ने उन्हें अर्श से फर्श पर ला दिया.
2024 तक 117.5 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ, अंबानी एशिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं.
फोर्ब्स पत्रिका की 2021, 2022 और 2023 में अरबपतियों की वार्षिक सूची में उन्हें दुनिया के शीर्ष 10 सबसे धनी लोगों में स्थान दिया गया.
मुंबई के पाली हिल एरिया में अनिल अंबानी का 17 मंजिला घर है. 16,000 स्क्वायर फीट में फैले घर का नाम Abode है.
अनिल अंबानी के बिल्डिंग में रूफटॉप पर हैलिपेड बना हुआ है. उसपर कई हेलिकॉप्टर एक साथ लैंड कर सकते हैं.