दुबई में मुकेश अंबानी के अलावा इन भारतीय दिग्गज के है घर

09 March 2025

Pradyumn Thakur

दुबई भारतीय के लिए खास जगह होती जा रही है. यही कारण है कि मुकेश अंबानी सहित ये दिग्गज भारतीयों के घर हैं.

भारतीय के लिए खास जगह है दुबई

दुबई में मुकेश अंबानी के अलावा, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और राखी सावंत जैसे भारतीयों के भी घर हैं.

ये हैं शामिल

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने दुबई के जुमेराह गोल्फ एस्टेट्स में सैंक्चुअरी फ़ॉल्स में एक शानदार घर है.

ऐश्वर्या राय बच्चन

मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी के लिए दुबई में एक आलीशान विला है. यह विला पाम जुमेराह में है.

मुकेश अंबानी

राखी सावंत ने भी दुबई में घर खरीदा है. अंबानी परिवार का मुंबई से लेकर न्यूयॉर्क और दुबई तक फैली हुई है.

राखी सावंत

अंबानी परिवार की संपत्तियों में एंटीलिया, गुलीटा और पाम जुमेरा विला जैसी शामिल हैं.

अंबानी परिवार