ऐपल ने अपने iPhone यूजर्स के लिए लॉन्च किया 'Apple Intelligence', जानें फीचर्स
29 Oct 2024
Tejaswita Upadhyay
ऐपल इंटलिजेंस आपके लिखे टेक्स्ट को सही करेगा, जैसे स्पेलिंग और ग्रामर, और टेक्स्ट को साफ-सुथरा और प्रोफेशनल बना सकेगा.
राइटिंग टूल
केवल एक डिस्क्रिप्शन जैसे "2024 में मेरी बिल्ली" जैसे सिंपल डिस्क्रिप्शन से AI आपकी फोटोज को जोड़कर एक मेमोरी मूवी बना सकता है.
फोटो ऐप में मेमोरी मूवी
किसी फोटो में अनचाहे ऑब्जेक्ट्स को हटाने के लिए नया क्लीन अप टूल जोड़ा गया है, जो बिना मुख्य विषय पर असर डाले उसे साफ कर देगा
क्लीन अप टूल
Siri का यूजर इंटरफेस बदला गया है. Siri अब पूरे स्क्रीन के किनारों पर रोशनी करेगा और AI फीचर्स बाद में जोड़े जाएंगे.
नया Siri UI
ऐपल इंटलिजेंस आपकी नोटिफिकेशन को प्रायोरिटाइज करेगा. खास और जरूरी नोटिफिकेशन एक अलग सेक्शन में सबसे ऊपर दिखेंगे.
प्रायोरिटी नोटिफिकेशन
ऐपल के AI फीचर्स का फायदा iPhone 15 Pro मॉडल और iPhone 16 सीरीज के यूजर्स उठा सकेंगे.
किसे फायदा?